फर्स्ट लेडी का दिल्ली दौरा / हैप्पीनेस क्लास में मेलानिया ने बच्चों के साथ पजल गेम खेला, उनकी बातें समझ नहीं पाए बच्चे तो टीचर बनीं ट्रांसलेटर

अमेरिका के राष्ट्रपति बीते दिन फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प और बेटी इ‌वांका के साथ भारत पहुंचे हैं। ताजमहल का दीदार करने के बाद सभी दिल्ली पहुंच चुके हैं। 36 घंटे के भारत दौरे में मंगलवार को फर्स्ट लेडी मेलानिया दिल्ली के सरकारी स्कूल पहुंचीं। उन्होंने बच्चों से बात की, उनके साथ पजल गेम खेला और सम्बोधित किया।


बच्चों ने तिलक लगाकर किया भव्य स्वागत


मेलानिया ट्रम्प 11 बजकर 55 मिनट पर दिल्ली के सर्वोदय को-एजुकेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंची थीं। स्कूल के बच्चों ने उनके लिए गेट पर बैग पाइप बजाकर स्वागत किया। बच्चों ने उनकी आरती उतारते हुए उनको तिलक लगाया।



मेलानिया ट्रम्प का तिलक करती हुई बच्ची।


हैप्पीनेस क्लास में मेलानिया ने किए बच्चों से सवाल-जवाब


फूलों से स्वागत के बाद मेलानिया छोटे बच्चों की हैप्पीनेस क्लास में पहुंची। एक घंटे की इस क्लास में टीचर ने बच्चों को कहानियां सुनाई साथ ही उनसे कुछ सवाल-जवाब भी किए। मेलानिया को क्लास में एक कुर्सी पर बैठाया गया था। क्लासरूम के ब्लैकबोर्ड में उनके लिए स्वागत नोट भी लिखा गया था। मेलानिया इस दौरान कुछ नन्हें बच्चों के साथ पज़ल गेम सुलझाते हुए भी दिखीं।



बच्चों से बातचीत करती हुईं मेलानिया।


क्या है हैप्पीनेस क्लासरूम


साल 2018 में दिल्ली के हर सरकारी स्कूल में आम आदमी पार्टी ने बड़ा बदलाव किया और इसे हैप्पीनेस करीकुलम नाम दिया। एक घंटा चलने वाली इस क्लास में बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावा कई सारी अलग-अलग एक्टिविटीज़ कराई जाती हैं। यहां आर्ट और क्राफ्ट भी सिखाया जाता है। मेलानिया ट्रम्प ने भी साल 2018 में बी-बेस्ट नाम के एक कार्यक्रम की शुरुआत की थी, जिसमें बच्चों के आत्मविश्ववास को बढ़ाने के लिए काम किया जाता है। यही कारण है कि मेलानिया हर विदेशी दौरे में स्कूलों में जाने को महत्व देती आई हैं।


 

बच्चों और मेलानिया के बीच टीचर बनीं बातचीत का माध्यम


मेलानिया लगातार बच्चों से बातचीत करने की कोशिश में लगी हुई थीं। फर्स्ट लेडी की भाषा को समझना इन प्राइमरी स्कूल के बच्चों के लिए मुश्किल रहा। बातचीत के दौरान स्कूल टीचर ने ट्रांसलेटर की भूमिका निभाई। मेलानिया के लिए स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था, जिसमें बच्चों ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है। मेलानिया ने कई बच्चों का परिचय लेने के बाद सभी बच्चों को अंत में एक साथ संबोधित किया। बच्चे पूरे जोश के साथ भारत और अमेरिका का झंडा लहराते नज़र आए।



हैप्पीनेस क्लासरूम में बच्चों को कहानी सुनाती हुईं टीचर।


'नमस्ते' से हुई स्पीच की शुरुआत


मेलानिया ट्रम्प ने नमस्ते से अपनी स्पीच की शुरुआत की, जिसे सुनकर बच्चों ने भी उत्साह से जवाब दिया। उन्होंने पहली बार तिलक से स्वागत का अनुभव किया है जो उनके लिए खास एक्सपीरियंस रहा है। स्कूल में बुलाने के लिए धन्यवाद देते हुए उन्होंने स्कूल की शिक्षा प्रणाली की भी जमकर तारीफ की है।



बच्चों को संबोधित करती हुईं मेलानिया।


ऐसा था मेलानिया का लुक


सरकारी स्कूल के दौरे में मेलानिया ने सफेद रंग की शर्ट पेटर्न ड्रेस पहनी हुई है। मल्टीकलर प्रिंट वाली केरोलीना हैरेरेा ड्रेस के साथ कमर में लाल रंग का बेल्ट लगाया है। सफेद सैंडल ड्रेस के साथ मैच हो रही थी।



बच्चों की बनाई तस्वीरों के साथ।



Popular posts
मध्य प्रदेश / शिवराज के घर डिनर के लिए पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे
भोपाल / एक अप्रैल से शहर में मिलेगा बीएस-6 ईंधन; दो रुपए लीटर तक हो सकता है महंगा
एमपी में सियासी हलचल / राज्यपाल से मुलाकात के बाद कमलनाथ बोले- फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हूं, 5 घंटे बाद ज्योतिरादित्य और शिवराज भी राजभवन पहुंचे
Image
इनसाइड स्टोरी / मध्यप्रदेश: कांग्रेस राज्यपाल से बेंगलुरु में मौजूद विधायकों को वापस लाने की कर सकती है मांग